Tuesday, June 1, 2021

Janaadhar Card / bhamashah e card enroll || Apply for New Janaadhar Card || Janaadhar E Card Download online || Uses of Janaadhar card

  Unknown       Tuesday, June 1, 2021

Janaadhar Card / bhamashah  card New enrollment :-
जन आधार कार्ड या भामाशाह कार्ड दोनों एक ही है भामाशाह कार्ड बीजेपी  सरकार द्वारा जारी किए गए थे जबकि जन आधार कार्ड भामाशाह कार्ड की जगह पर कांग्रेस सरकार द्वारा मोडिफाइड नाम है उसका यूज़ भामाशाह की तरह ही होगा |
Apply for New Janaadhar Card :-
नए जन आधार कार्ड इनरोलमेंट के लिए नजदीकी ईमित्र पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर आना होगा |
Janaadhar E Card Download online:-
जन आधार कार्ड के ई कार्ड डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम अपने जनाधार नंबर को अपनी एसएसओ आईडी में मैप करें या अपडेट करें उसके बाद जन आधार एप में लॉगिन होकर जन आधार कार्ड ऑनलाइन सॉफ्ट कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं
यदि एसएसओ आईडी नहीं बना हुआ है तो भी जन आधार कार्ड नंबर की सहायता से एसएसओ आईडी बना सकते हैं उसके बाद एसएसओ मैं संपूर्ण डिटेल भरकर जनाधार App में लॉगिन होने के बाद में कार्ड की सॉफ्ट कॉपी डाउनलोड ओटीपी वेरीफाई करने के बाद में प्राप्त की जा सकती है
जन आधार कार्ड डाउनलोड करने का दूसरा माध्यम हम ईमित्र emitra से भी सॉफ्ट कॉपी प्राप्त कर सकते हैं
 Uses of Janaadhar card:- 
जन आधार कार्ड का उपयोग राजस्थान सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं में लिया जा रहा है इसके माध्यम से आम जनता सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं जन आधार कार्ड का उपयोग चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना ,एसबीएम योजना एनएफएसए योजना, पेंशन योजना ,लेबर कार्ड ,मनरेगा एवं विभिन्न योजनाओं में किया जा रहा है


logoblog

Thanks for reading Janaadhar Card / bhamashah e card enroll || Apply for New Janaadhar Card || Janaadhar E Card Download online || Uses of Janaadhar card

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment