CBSE, CISCE, Haryana board की 12th बोर्ड परीक्षा रद्द होने के बाद UP MP and Rajasthan board समेत अन्य स्टेट बोर्ड भी 12वीं परीक्षा का जल्द फैसला ले सकते हैं
1 जून 2021 मंगलवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया गया यह फैसला देश भर में कोरोना की परिस्थितियों को देखते हुए लिया गया है सीबीएसई सी आई एस सी ई की परीक्षाएं रद्द होने से देश भर में करीब 16 लाख छात्रों को बड़ी राहत मिली है
इसके बाद राज्य सरकारों के पास भी 12th परीक्षा रद्द करने का विकल्प होगा हालांकि इसमें 12वीं की परीक्षा रद्द करने के लिए राज्यों पर कोई बात नहीं होगी ऐसे में स्टेट बोर्ड द्वारा परीक्षा रद्द किए जाने की संभावना पैदा हो गई है
इस न्यूज़ के उपरांत राज्यों में 12वीं बोर्ड को लेकर यूपी बोर्ड ,झारखंड बोर्ड, महाराष्ट्र बोर्ड ,एमपी बोर्ड, राजस्थान बोर्ड एवं अन्य स्टेट बोर्ड बारहवीं बोर्ड परीक्षा के लिए जल्द ही कोई फैसला ले सकते हैं
cbse board exam 2021 ,12th board exam cbse class 12 latest news icse full form 12th board exam news hsc board exam 2021 cbse full form gseb cbse 12th board exam 2021 12th board exam 2021 latest news 12th board exam time table 2021 gujarat board exam 2021 gseb 12th board exam 2021
No comments:
Post a Comment